T20 World Cup: पूर्व कोच का कहना है कि टीम में Jadeja and Bumrah's की गैरमौजूदगी से new champion खोजने का मौका


T20 World Cup: पूर्व कोच का कहना है कि टीम में Jadeja and Bumrah's की गैरमौजूदगी से new champion खोजने का मौका



Australia में T20 World Cup की शुरुआत 16 October से होने जा रही है. टीम इंडिया 14 players को लेकर Australia पहुंच गई है. जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा टीम से बाहर हो गए हैं। ऐसे में पूर्व क्रिकेटर और कोच का मानना ​​है कि इस समय एक नया चैंपियन खिलाड़ी खोजने का मौका है.


नई दिल्ली: T20 World Cup की शुरुआत 16 October से हो रही है. टीम इंडिया 14 players को लेकर Australia पहुंच गई है. अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा घुटने की चोट के कारण बाहर हो गए हैं। वहीं, पीठ की चोट से परेशान जसप्रीत बुमराह भी टीम से बाहर हो गए हैं।


टीम में डेथ बॉलिंग की समस्या बनी हुई है। इन दोनों खिलाड़ियों का बाहर होना भारत के लिए झटका है, लेकिन भारत के पूर्व दिग्गज और टीम इंडिया के कोच Ravi Shastri को लगता है कि दोनों खिलाड़ियों के पास गैरमौजूदगी में Team India के लिए new champion खोजने का मौका है.


Ravi Shastri ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी R Sridhar के साथ अपनी नई पहल की लॉन्चिंग के दौरान कहा, 'मुझे लगता है कि हमारे पास पर्याप्त ताकत और good team है। मेरा मानना ​​है कि अगर आप semi-finals में पहुंच जाते हैं तो उसके बाद आप कोई भी tournament जीत सकते हैं। Bumrah and Jadeja की गैरमौजूदगी बेशक टीम इंडिया के लिए एक झटका है, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में new champion को तराशने का सुनहरा मौका है।


उन्होंने आगे कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है। इतना क्रिकेट खेला जा रहा है। वह चोटिल है। यह इस समय किसी और खिलाड़ी के लिए मौका है। चोट लगने पर आप कुछ नहीं कर सकते।


आपको बता दें कि Jadeja की जगह Axar Patel को दी गई है और उन्होंने अपने better performance के दम पर अपनी जगह पक्की भी कर ली है. वहीं Jasprit Bumrah के जाने से टीम को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि टीम इंडिया की डेथ ओवरों की गेंदबाजी पिछले कुछ दिनों से काफी खराब रही है. अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अभी fitness test पास करना बाकी है। वहीं इस कठिन परिस्थिति में दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज का भी विकल्प है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ