अगस्त में UPI लेनदेन में आया उछाल, कुल मूल्य ₹10.72 लाख करोड़ के पार

अगस्त में UPI लेनदेन में आया उछाल, कुल मूल्य ₹10.72 लाख करोड़ के पार


नई दिल्ली। देश में डिजिटल पेमेंट का चलन बढ़ता जा रहा है। डिजिटल भुगतान के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) जैसी सुविधा से आप घर बैठे आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ UPI सपोर्ट करने वाले ऐप जैसे Paytm, PhonePe, BHIM, Google Pay आदि की जरूरत है। वहीं, UPI के जरिए डिजिटल पेमेंट ट्रांजैक्शन की वैल्यू इस साल अगस्त में 10.72 लाख करोड़ रुपये को पार कर गई है। जुलाई में यूपीआई आधारित डिजिटल लेनदेन का मूल्य 10.63 लाख करोड़ रुपये था।


एनपीसीआई के आंकड़ों के मुताबिक इस साल अगस्त महीने में यूपीआई के जरिए कुल 6.57 अरब (657 करोड़) का लेनदेन हुआ, जो जुलाई महीने में 6.28 अरब (628 करोड़) था।

 जून में 10.14 Lakh Crore Rupees के 5.86 Arab Transactions हुए।


आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में IMPS के जरिए हुए ट्रांजैक्शन की वैल्यू 4.46 लाख करोड़ रुपये रही। अगस्त में IMPS के जरिए कुल 46.69 करोड़ ट्रांजेक्शन किए गए। जुलाई में, यह कुल 46.08 करोड़ लेनदेन पर 4.45 लाख करोड़ रुपये था।


टोल प्लाजा पर भी बढ़ा UPI का इस्तेमाल

अगस्त में फास्टैग के जरिए टोल प्लाजा पर 4,245 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ, जो पिछले महीने 4,162 करोड़ रुपये था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ