Adipurush 'आदिपुरुष' के विजुअल इफेक्ट की आलोचना पर वीएफएक्स कंपनी की सफाई, कहा- 'हमने नहीं बनाया'

 'आदिपुरुष' के विजुअल इफेक्ट की आलोचना पर वीएफएक्स कंपनी की सफाई, कहा- 'हमने नहीं बनाया'

Adipurush  'आदिपुरुष'


'आदिपुरुष विजुअल इफेक्ट्स' को इसके सीजी और विजुअल इफेक्ट के लिए ट्रोल किया जा रहा है। दर्शकों को फिल्म के विजुअल इफेक्ट बचकाने लग रहे हैं। फिल्म के VFX की  issued पर एक वीएफएक्स कंपनी ने बयान जारी कर statement दी है.


प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष' का टीजर हाल ही में लॉन्च किया गया था। फिल्म में कृति सैनन, सैफ अली खान और सनी सिंह हैं। टीजर यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में सबसे ऊपर है। इसे एक लाख बार देखा जा चुका है। जहां कुछ फैंस टीजर की तारीफ कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग टीजर के वीएफएक्स को लेकर निराशा जाहिर कर रहे हैं। इसी तरह सोशल मीडिया पर इससे जुड़े मीम्स भी शेयर किए जा रहे हैं. 


इसी बीच एक प्रमुख वीएफएक्स कंपनी ने एक बयान जारी किया है। इंटरनेट और कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि 'आदिपुरुष' की सीजी और स्पेशल इफेक्ट कंपनी तैयार की गई है। इस कंपनी का नाम NY VFX है। हालांकि कंपनी का कहना है कि उसने फिल्म का वीएफएक्स तैयार नहीं किया है।


'आदिपुरुष' का वीएफएक्स नहीं बनाया

फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कंपनी का बयान साझा किया है। इसमें लिखा है, “NY VFX वाला, एक बहुत बड़ा VFX स्टूडियो, ने स्पष्ट किया है कि वे आदिपुरुष के स्पेशल इफेक्ट्स या CG के लिए एक साथ काम नहीं कर रहे हैं और न ही कर रहे हैं। यह एक आधिकारिक बयान है।"


मीडिया वाले पूछ रहे थे सवाल

प्रभास फिल्म में श्रीराम के रोल में नजर आएंगे। वहीं सीता के रोल में कृति सेनन हैं। सैफ अली खान बन गए हैं लंकापति रावण। वहीं सनी सिंह श्रीराम के छोटे भाई लक्ष्मण बन गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ