T20 WC 2022: T20 वर्ल्ड कप के लिए अब तक 15 टीमों का ऐलान, जानिए किस देश ने किन खिलाड़ियों को दिया मौका
ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। इस साल विश्व कप में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं और 15 टीमों ने अब तक अपनी टीम की घोषणा कर दी है। भारत समेत 16 टीमों में से आठ पहले ही रैंकिंग के आधार पर सुपर-12 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। वहीं, आठ टीमों के बीच क्वालीफायर मैच खेले जाएंगे। इन आठ टीमों में से चार टीमें सुपर-12 राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी।
क्वालीफायर राउंड की बात करें तो आठ टीमों को दो ग्रुप- ग्रुप-ए और ग्रुप-बी में बांटा गया है। ग्रुप ए में नामीबिया, नीदरलैंड, श्रीलंका और यूएई की टीमें शामिल हैं।
वहीं आयरलैंड,
स्कॉटलैंड,
वेस्टइंडीज और
जिम्बाब्वे ग्रुप बी में हैं।
वहीं, सुपर-12 राउंड में 12 टीमों को भी दो ग्रुप- ग्रुप-1 और ग्रुप-2 में बांटा गया है। ग्रुप-1 में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ग्रुप-ए की विजेता टीम और ग्रुप-बी की उपविजेता टीमें होंगी। वहीं, ग्रुप-2 में भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, ग्रुप-बी की विजेता टीम और ग्रुप-ए की उपविजेता टीमें होंगी।
0 टिप्पणियाँ