Jio की 5G कनेक्टेड एम्बुलेंस है बेहद खास, अस्पताल पहुंचने से पहले भेज देगी मरीज सारी के डिटेल
जियो की 5जी कनेक्टेड एंबुलेंस मरीज के अस्पताल पहुंचने से पहले रीयल टाइम में सभी जरूरी सूचनाएं डिजिटल रूप से प्रसारित कर देगी और मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में अस्पताल में मौजूद डॉक्टर मरीज के आने से पहले सभी जरूरी चिकित्सा व्यवस्था कर सकेंगे।
नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने इंडियन मोबाइल कांग्रेस में 5जी कनेक्टेड एंबुलेंस पेश की है। यह ऐसी एंबुलेंस है कि मरीज के आने से पहले उसकी सारी जरूरी जानकारियां रियल टाइम में डिजिटल रूप से अस्पताल पहुंचाई जाएंगी। मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में अस्पताल में मौजूद डॉक्टर मरीज के आने से पहले ही सभी जरूरी मेडिकल इंतजाम कर सकते हैं.
जियो पवेलियन में एक रोबोटिक आर्म भी देखने को मिलेगा, जो एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड करने में माहिर है। दरअसल, Jio True 5G के जरिए सैकड़ों मील दूर बैठे रेडियोलॉजिस्ट या सोनोग्राफर इसे आसानी से चला सकते हैं। यह रोबोटिक आर्म शहर में बैठे रेडियोलॉजिस्ट को सीधे ग्रामीण मरीजों से जोड़ेगा।
अब ग्रामीणों को एक्स-रे
चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा अल्ट्रासाउंड शहर के
रिपोर्ट भी घर बैठे मिल सकेगी।
रिलायंस दिवाली पर 5जी सेवा शुरू कर रही है। अपने ट्रू 5G नेटवर्क की हाई स्पीड और लो-लेटेंसी पर भरोसा करते हुए, Reliance Jio कई तकनीकी समाधानों पर भी काम कर रहा है, जिनका उपयोग रोजमर्रा की जिंदगी में किया जा सकता है। इन्हीं में से एक है Jio 5G Healthcare Automation।
मरीजों को दवा देंगे 5G नियंत्रित रोबोट
कोविड महामारी के दौरान अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में कई फ्रंटलाइन वर्कर्स की जान चली गई। Reliance Jio 5G नियंत्रित रोबोट की तकनीक पर काम कर रहा है
क्लाउड आधारित 5G नियंत्रित रोबोट के उपयोग के कारण त्रुटि का मार्जिन नगण्य होगा। रोबोटिक फ्लीट मैनेजमेंट सिस्टम से इनका मेंटेनेंस और सैनिटाइजेशन भी इंसानों की तुलना में आसान होगा
और हजारों फ्रंटलाइन वर्कर्स और मरीजों की जान बच जाएगी।
0 टिप्पणियाँ